Nothing has come easy for the New Zealand men’s cricket side. It took them 26 years for their first Test win, 39 years for their first series win and 40 years to reach a World Cup final. At the inaugural edition of the ICC World Test Championship, they are in the final, fighting against all odds. Kane Williamson and head coach Gary Stead have built on it. They are by no means blessed, both in terms of of talent pool or money.
इस बात में कोई शक नहीं है कि Virat Kohli की कप्तानी में Team India ने टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी के शिखर पर पहुंची है. Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट में India के सबसे सफल कप्तान हैं. लेकिन, Virat Kohli के अलावा भी एक और कप्तान हैं. जिनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की किस्मत बदल गयी. कमाल की कप्तानी की और New Zealand को विदेशों में भी जीतना सिखाया. नाम है Kane Williamson. कप्तानी के मामले में थोड़े अंडररेटेड रहे हैं. लेकिन, आंकडें जब आप देखेंगे तो पता चलता है कि Kane Williamson की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने कई विजयी गाथा लिखी है. लेकिन, इसके लिए थोड़ा पीछे चलते हैं.
#KaneWilliamson #NZvsENG #TeamIndia