नदी के बहाव में जब कई घर बह गए तो बचे हुए लोग अपने घर तोड़कर गांव खाली करने पर मजबूर हो गए हैं. हजारों लोग बाढ़ की वजह से परेशान हो गए हैं. कच्चे घर से पक्के घर तक बाढ़ का शिकार बन गए. लोगों की जिन्दगी तबाह हो रही है.
#UPFlood #RaininBihar #Monsoonhavoc