Kullu जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर Bashing स्थित police line के पास एक पर्यटक से भरी Raft पलट गई। हादसा शुक्रवार दोपहर बाद हुआ है। वहीं Beas River का जलस्तर उफान पर है, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ऐसे में Raft के पलटने के बाद कुछ दूरी पर उसे रस्सी के सहारे रोका और Raft सवार चारों Tourists को सुरक्षित बचाया गया। इस दौरान साथ में चल रही अन्य Raft चालक भी मदद को आगे आए और चालक व कर्मचारियों ने सभी को Beas River से बाहर निकाला। इस हादसे में कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि जिला Kullu में Beas River पर फिर से साहसिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं और खासकर Tourist Rafting का आनंद ले रहे हैं। SP kullu Gaurav Singh गौरव सिंह ने कहा कि Beas River में एक Raft पलटी है, इसमें सवार सभी लोगों को बचाया गया है। पुलिस जांच कर रही है।