भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship final Southampton के Ageas Bowl, स्टेडियम में खेला जा रहा है, मैच के पहले दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, यहां तक की टॉस भी नहीं हो पाया है, टेस्ट मैच के दौरान बारिश का अनुमान पहले से था, हालांकि फाइनल को लेकर रिजर्व डे रखा गया है और बारिश की वजह से बर्बाद हुए समय की भरपाई उस दिन की जा सकती है। क्रिकेट फैंस को ये जानकार काफी खुशी होगी की दूसरे दिन इंग्लैंड के Southampton से खुशी की खबर आ रही है आसमान साफ है और बारिश भी बंद है, ऐसे में मैच को नियमित समय से या उससे पहले भी शुरू किया जा सकता है।
After rain played spoilsport on the opening day of the much-awaited World Test Championship final on Friday at Ageas Bowl, Southampton, the second day is expected to be no different. There are predictions of rain on Day 2 of the Test as well. The temperature would be around the 18-20-degree-mark, while the humidity would be in the 80s. All in all, it could be another day that could disappoint fans.
#WTCFinal2021 #Day2 #IndvsNZ