The third wave of corona virus can be knocked in India in the next 6-8 weeks. AIIMS chief Dr Randeep Guleria has expressed this apprehension. He has also indicated that the third wave "cannot be avoided". After the lockdown period that started in late March, the process of unlocking is going on in many parts of the country. However, experts had issued a warning about the third wave some time back.
भारत में अगले 6-8 हफ्तों में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है. एम्स के प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने ये आशंका व्यक्त की है. उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि तीसरी लहर से 'बचा नहीं जा सकता'. मार्च के अंत में शुरू हुए लॉकडाउन के दौर के बाद देश के कई हिस्सों में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने कुछ समय पहले ही तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की थी.
#Coronavirus #ThirdWave #DrRandeepGuleria