Delta Plus is believed to be the most dangerous variant of the corona virus. The worrying thing is that many cases have been found in India too. Recently, in Shivpuri district of MP also patients infected with Delta plus variant of corona virus have been found. Let us inform that out of these infected, 4 people have also died. This has been revealed in genome sequencing of samples taken from patients.
कोरोना वायरस का सबसे खतरनाक वैरिएंट डेल्टा प्लस को माना जा रहा है. चिंताजनक बात ये है कि भारत में भी इसके कई केस मिले हैं. हाल ही में एमपी के शिवपुरी जिले में भी कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित मरीज मिले हैं. बता दें कि इन संक्रमितों में से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मरीजों से लिए सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग में यह खुलासा हुआ है.
#Deltaplusvariant #Coronavirus