Amid the ongoing controversy around the land purchase for Ayodhya's Ram temple, India Today has uncovered two more such deals where two lands worth Rs 47 lakh were sold to the Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust for Rs 3.5 crore.Watch video,
Ayodhya में Ram Mandir Trust द्वारा जमीन खरीदने में घोटाले लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पहले 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में खरीदने को लेकर ट्रस्ट के सदस्यों पर सवाल उठे थे. तो वहीं अब Ayodhya में Shri Ram Mandir Trust द्वारा खरीदी जा रही जमीनों में दो और सौदे विवादों के घेरे में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि एक जमीन जो दीप नारायण ने 20 लाख रुपये में खरीदी उसे राम जन्मभूमि को ढाई करोड़ में बेच दी गई. देखिए वीडियो
#Ayodhya #RamMandirTrust #RamMandir