देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अब लगभग खत्म होने की तरफ है। पिछले एक हफ्ते से संक्रमण के रोजोना के आंकड़े 1 लाख से कम के आ रहे हैं। इसी क्रम में कई राज्यों में लगी पाबंदियों में ढील दी जाने की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि संभावित तीसरी लहर की आशंका अब भी लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। तीसरा लहर अब आ सकती है, यह कितनी गंबीर होगी और किन लोगों को इससे विशेष सावधान रहने की जरूरत है, सभी लोगों के दिमाग में इस तरह के सवाल चल रहे हैं।
#Coronavirus #CoronaThirdWave