New Zealand Cricket Team's fast bowler Kyle Jamieson has given a big reaction to the wicket of Indian captain Virat Kohli in the World Test Championship Final. He expressed happiness that on the third day of the game, he could get out a legend like Virat Kohli.
Team India और New Zealand के बीच World Test Championship का Final Match England के Southampton में खेला जा रहा ह। इस Match में इस वक्त New Zealand का पलड़ा थोड़ा भरी इस match की पहली पारी में Team India के कप्तान Virat Kohli काफी कण्ट्रोल में नज़र आ रहे थे। 44 रनों पर वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे। लेकिन न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ Kyle Jamieson ने उन्हें एक शानदार गेंद डाली और उनका विकेट हासिल कर Team India को गहरा घाव दिया। Match के बाद Kyle Jamieson ने Virat Kohli के Dismissal पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुशी जताई है कि खेल के तीसरे दिन वो Kohli जैसे दिग्गज बल्लेबाज को आउट कर सके।
#KyleJamieson #ViratKohli #WTCFinal