भारत सरकार और ट्विटर के बीच तनाव और ज्यादा भड़क सकता है। नए आईटी नियमों को लेकर पहले से ही दोनों के बीच टकराव अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि ट्विटर ने एक संसदीय समिति के सामने कहा है कि वह देश का कानून नहीं बल्कि अपने नियम मानेगा। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आईटी से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के सामने जब ट्विटर इंडिया से पूछा गया कि क्या वह देश के कानून का पालन करती है तब उसके प्रतिनिधि ने कहा कि हम अपनी खुद की नीतियों का पालन करते हैं।