Weather forecast suggests that there could be rain throughout the day in Southampton on Monday. Continuing his trend of giving weather updates from The Ageas Bowl in Southampton, cricketer and commentator Dinesh Karthik said the situation didn't look great on Monday morning. Karthik posted a weather update on his Twitter handle and he captioned the post as: "Not great atm."
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीन दिन का खेल हो चुका है, 21 जून को साउथैंप्टन में बारिश की संभावना है। समय के मुताबिक, बरसात की वजह से पहले और तीसरे सेशन का खेल बारिश और खराब रोशने के कारण प्रभावित हो सकता है। दूसरे सेशन में भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा, लेकिन बारिश आने की संभावना कम है, लेकिन सुबह और शाम को बारिश का अनुमान है। दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर चौथे दिन के खेल को लेकर ताजा अपडेट दे दिया है।
#WTCFinal #Day4 #DineshKarthik