At present, the biggest priority of people is to maintain health and increase immunity. Surely you too must be trying to maintain health by using all kinds of measures. According to dieticians and nutritionists, dry-fruits should be consumed daily for all people to maintain health. Many such nutrients are found in them which can prove beneficial for the body in many ways.
मौजूदा समय में लोगों की सबसे बड़ी प्रथामिकता है- सेहत को ठीक रखना और इम्यूनिटी बढ़ाना। आप भी निश्चित ही तमाम प्रकार के उपायों को प्रयोग में लाकर स्वास्थ्य को ठीक रखने के प्रयास में लगे होंगे। आहार और पोषण विशेषज्ञों की मानें तो सेहत को ठीक रखने के लिए सभी लोगों के लिए रोजाना ड्राई-फ्रूट्स का सेवन करना चाहिए। इनमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
#Dryfruits #Health