विधानसभा चुनाव की कगार पर खड़े पंजाब की सियासत रोज रंग बदल रही है। पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह चल रही है। नवजोत सिद्धू कैप्टन की सरदारी मानने को तैयार नहीं हैं। कोटकपूरा गोलीकांड पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद से पार्टी में जो विरोधी सुर उठे तो उन्हें दबाने के लिए हाईकमान को आगे आना पड़ा। इसी मामले में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को दिल्ली पहुंचे
#PunjabCongresscrisis #CaptAmarindersingh #NavjotSinghSidhu