Roll on Waxing से बिना दर्द के हटाएं अनचाहे बाल, ऐसे करें Use | Boldsky

Boldsky 2021-06-22

Views 61

शरीर के अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए लड़कियां समय-समय पर वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। वैक्सिंग से न केवल अनचाहे बाल बल्कि डेड स्किन व टैनिंग भी निकल जाती है। हालांकि वैक्सिंग के दौरान महिलाओं को काफी दर्द से गुजरना पड़ता है। जिस वजह से अधिकतर महिलाएं इस ट्रीटमेंट को करवाने से बचती हैं। मगर अब आपको दर्द का सामना करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप कार्ट्रिज वैक्सिंग या रोल ऑन वैक्सिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं जो बिना दर्द के अनचाहे बालों का हटा देता है।

#RollonWaxing #Waxing

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS