नोएडा से एटीएस ( Anti Terrorist Squad) के हत्थे चढे़ धर्म परिवर्तन ( Religion change) कराने वाले गिरोह ने काकादेव निवासी मूक बधिर छात्र( deaf student ) आदित्य गुप्ता(Adity Gupta) को भी अपना शिकार बनाया। ब्रेन वॉश कर और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया और उसका नाम बदलकर अब्दुल ( Abdul )रखवा दिया। आदित्य उनकी बातों में आकर इस कदर प्रभावित हुआ कि वह चोरी छिपे घर में नमाज पढ़ने लगा और मस्जिद जाने लगा।