सरकार के मायने क्या होते हैं सरकार की कोई जिम्मेदारी है कि नहीं है कहां था सरकार का खुफिया तंत्र, सूचना तंत्र ? जब इस तरीके के अपराध यदि हो रहे थे और विदेश से फंडिंग होती रही और चौकीदार जो अपने को कहते रहे वह सोते रहे क्या इसी तरीके से प्रशासनिक क्षमताओं को निभाया जाता है ?