When Virat Kohli refused to Endorse Pepsi before Ronaldo's coca cola Saga| Oneindia Sports

Views 1




Indian skipper Virat Kohli, one of the biggest faces in the brand endorsement industry very much like Ronaldo, had also refused to endorse a soft drink brand way back in 2017. In an interview with CNN-IBN in 2017, Virat Kohli had said: "Things that I've endorsed in the past, I won't take names, but something that I feel that I don't connect to anymore. I won't urge others to consume it just because I'm getting money out of it. I want to give something to people that I use, myself."

जब से Cristiano Ronaldo ने कोका कोला की बोतलों की उठाकर साइड में रखा और पानी पीने की सलाह दी. तब से एक ट्रेंड सा चल गया है. हर कोई सॉफ्ट ड्रिंक को नहीं पीने का सन्देश दे रहे हैं. इस घटना के बाद से कोका कोला को नुकसान उठाना पड़ा था. उसके शेयरों की कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी. एक दिन के अंदर ही उसे कई सौ करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ था. हालांकि बाद में Euro 2020 के आयोजक UEFA को कहना पड़ा था कि खिलाड़ी स्पॉन्सर के सामान को न हटाएं क्योंकि पैसे इन्हीं से आते हैं. ये ट्रेंड भारत में भी चला. खैर, Ronaldo ने जो किया. वो हमारे कप्तान Virat Kohli चार साल पहले ही कर चुके हैं. उन्होंने उस समय पेप्सी के साथ अपना छह साल का साथ छोड़ दिया था.

#Ronaldo #ViratKohli #Pepsi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS