बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB ने biharboardonline.com पर विज्ञान, संस्कृत और उर्दू के लिए बिहार एसटीईटी 2019 रिजल्ट घोषित किया है..... लेकिन इस में कई हेर फेर के भी मामले सामने आ रहे हैं..... इस मामले आरजेडी नेता रितू जायसवाल (Ritu Jaiswal RJD) एक वीडियो ट्वीट किया है.... जिसमें एक शख्स रिजल्ट चेक कर रहा है... इसमें नाम किसी दूसरे व्यक्ति की है और फोटो एक मलयालम एक्ट्रेस की लगी हुई है....
#STETResult #BiharResult #BiharNews