आगरा जनपद में बारिश के पानी से बचने के लिए कुछ लोग पीपल के पेड़ के नीचे बैठे थे। इसी दौरान उन पर मौत ने झपट्टा मार दिया। पेड़ अचानक ग्रामीणों के ऊपर गिर पड़ा। भारी भरकम दरख्तों के नीचे दबकर दंपती सहित तीन की मौत हो गई। ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से सभी के शव बाहर निकाले। गांव में तीन मौतों से मातम का माहौल है।