कोरोना का असर कम होने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) विभिन्न रूट्स पर ट्रेन सेवाएं शुरू कर रहा है..... भारतीय रेलवे धीरे-धीरे पुरानी ट्रेनों को फिर से चला रही है और ट्रेनों की संख्या बढ़ाते जा रही है.... ताकि लोगों को दिक्कत ना हो.... पश्चिम रेलवे 27 जून, 2021 से पश्चिमी रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक बहाल करने का फैसला लिया है....
#IndianRaailway #IRCTC #RailwaysUnlock