A nationwide vaccination campaign has been intensified to protect people from a possible third wave of coronavirus. Free immunization has started for all people above 18 years from 21st June. Some recent studies regarding vaccination have made people aware of its serious side-effects. Scientists have reported in a recent study that a serious problem called Guillain-Barré syndrome is being seen in some people as a side-effect of the Oxford-AstraZeneca vaccine. This disease related to the nervous system can also make people paralyzed in severe form.
कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से लोगों को सुरक्षित करने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया है। 21 जून से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। वैक्सीनेशन को लेकर हाल ही में हुए कुछ अध्ययनों में इसके गंभीर साइड-इफेक्ट्स के बारे में लोगों को सचेत किया गया है। वैज्ञानिकों ने हालिया अध्ययन में बताया है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स के रूप में कुछ लोगों में गुलियन-बैरे सिंड्रोम नाम की गंभीर समस्या देखी जा रही है। तंत्रिका तंत्र से जुड़ी यह बीमारी गंभीर रूप में लोगों को लकवाग्रस्त भी बना सकती है।
#GuillainBarreSyndrome #Coronavirus