पीलीभीत में सपा ने कर दिया बीजेपी के साथ खेला II सकते में आए बीजेपी नेता !

Media Halchal News 2021-06-25

Views 1



पीलीभीत में सपा ने कर दिया बीजेपी के साथ खेला !
सपा के दांव से बीजेपी खेमे में पसर गया सन्नाटा !
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले बड़ा सियासी दांव !
सपा की चाल से बीजेपी को लगा एक बड़ा झटका !
बीजेपी के कद्दावर नेता ने ही बीजेपी को दिया झटका !
बीजेपी छोड़ नेता ने कर ले ली अचानक सपा में एंट्री !
पीलीभीत में अब देखिए किस स्थिति में है समाजवादी पार्टी ?

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सपा ने बीजेपी के साथ जो गेम खेला है उससे सपा की सियासी पकड़ और सूझबूझ का बड़ा सबूत मिलता है साथ ही बीजेपी की चाणक्य नीति की तारीफ करने वालों को अब सपा की चाणक्या चाल ने चौंका दिया है…दरअसल पीलीभीत में जिस बात की संभावना जताई जा रही थी आखिर वही देखने को मिला…जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए जिस तरह से सपा बीजेपी की हर चाल पर नजर गढ़ाए थी उसी अंदाज में सपा ने एक ऐसा दांव चला कि बीजेपी खेमे में अब सन्नाटे के साथ साथ मायूसी देखने को मिल रही है…पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा की अगुवाई में पीलीभीत में जो देखने को मिला उससे साफ है कि अखिलेश यादव के सिपाही हेमराज वर्मा की नीति अब पीलीभीत में बीजेपी को पटखनी देने के लिए सबसे कारगर साबित होने वाली है…दरअसल पीलीभीत में बीजेपी के घर में दिनभर चले मानमनोव्वल के बाद भी स्वामी प्रवक्तानंद ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया…चुनाव के ऐन मौके पर सत्तारूढ़ भाजपा को इस घटनाक्रम से तगड़ा झटका लगा है…वहीं, सपा के रणनीतिकारों ने जिले के सियासी गलियारे में खलबली मचा दी है…जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने डॉ. दलजीत कौर, प्रियंका गंगवार और स्वामी प्रवक्तानंद के नाम पैनल में भेजे थे…पार्टी हाईकमान ने मंथन के बाद उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा दी थी…कुछ दिन पहले ही संभावित दावेदार को इसका संकेत भी दे दिया गया…इसके बाद से प्रियंका गंगवार और स्वामी प्रवक्तानंद के खेमों में मायूसी दिखाई देने लगी…चूंकि सपा के रणनीतिकार बीजेपी की हर गतिविधि पर निगाह रखे थे…ऐसे में सपा नेताओं ने पहले प्रियंका गंगवार के पति रत्नेश गंगवार से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी…फिर सपा नेता हेमराज वर्मा ने स्वामी प्रवक्तानंद से संपर्क साधकर पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया…दोनों नेताओं के बीच सहमति भी बन गई…गुरूवार दोपहर सपा कार्यालय में इसकी घोषणा होनी थी…लेकिन, ऐन मौके पर बीजेपी नेताओं को इसकी भनक लग गई…बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह समेत प्रमुख नेताओं ने खमरिया पुल स्थित आश्रम में पहुंचकर स्वामी प्रवक्तानंद को मनाने की कोशिश की…स्वामी प्रवक्तानंद बीजेपी नेताओं को पार्टी नहीं छोड़ने के बारे में आश्वस्त करते रहे…लेकिन, शाम को वो बीसलपुर के बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा से मिलने की बात कहकर आश्रम से बाहर निकले…देखते देखते सपा नेता की कार में सवार होकर सीधे सपा जिला कार्यालय में पहुंच गए…उनके साथ जिला पंचायत के सदस्य राजेश गंगवार और दिग्विजय सिंह गंगवार भी थे…सपा कार्यालय में सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, जिला महासचिव यूसुफ कादरी और पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा की मौजूदगी में स्वामी प्रवक्तानंद ने सपा में शामिल होने की घोषणा की…जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सत्तारूढ़ दल के हावी रहने की संभावना रहती है…लेकिन, स्वामी प्रवक्तानंद के सपा में शामिल होने से राजनीतिक घटनाक्रम के बाद यहां चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने के आसार बनते जा रहे हैं…माना जा रहा है कि सपा में शामिल होने से पहले स्वामी प्रवक्तानंद और सपा नेताओं के बीच प्रत्याशी बनाने को लेकर ह

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS