Vijay Mallya, who fled the country after embezzling crores of rupees from banks, has got another setback. In fact, on June 25, the Enforcement Directorate said that Rs 5,824.5 crore was transferred to the SBI-led consortium of banks that gave loans to Vijay Mallya.
बैंकों से करोड़ों रुपये का गबन कर देश छोड़कर भागे विजय माल्या को एक और झटका लगा है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने 25 जून को कहा कि विजय माल्या को कर्ज देने वाले एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के समूह को 5,824.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए.
#VijayMallya #ED #Loan