Delta Plus Variant से पहले Lungs Strong रखने के लिए करें ये 1 काम | Boldsky

Boldsky 2021-06-29

Views 57

The havoc of Corona is not over yet. Many people are under the same misconception that they have got the vaccine, so now there is no danger of any kind, even after vaccination it is necessary to take full care. Corona's new variant Delta Plus has been categorized as a 'worrisome form'. Characteristics of this variant are so lethal that it can stick to lung cells more strongly than before. The lungs can become severely infected. 2. It can greatly weaken immunity. Talking about serious symptoms, at present, symptoms like cough, headache, sore throat, runny nose, shortness of breath, difficulty in breathing are visible. Delta virus is making the lungs the first victim, so take special care of the lungs health. Detoxing the lungs is very important because if the lungs are not healthy then there will be a risk of many diseases like asthma, bronchitis, pneumonia, tuberculosis, lung cancer. To keep the lungs healthy, keep adding some measures to your daily routine, such as a healthy diet will give protection to your lungs in every way. Make sure to eat garlic and . Garlic has properties that keep your lungs clean. Don't let you have phlegm problems. works to detoxify the body from within. Taking half a teaspoon of juice and a teaspoon of honey mixed with a glass of warm water helps detox our lungs

कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है। बहुत से लोग इसी गलतफहमी में हैं कि उन्हें वैक्सीन लग गई है तो अब किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं जबकि वैक्सीनेशन के बाद भी पूरी सावधानी बरतना जरूरी है। कोरोना का नया वेरिएंट डेल्टा प्लस को ‘चिंताजनक स्वरूप’ के तौर पर कैटेगराइज कर दिया गया है। इस वेरिएंट के लक्षण इतने घातक हैं कि यह फेफड़े की कोशिकाओं में पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूती से चिपक सकता है। फेफड़े बुरी तरह संक्रमित हो सकते हैं। 2. ये इम्यूनिटी को बेहद कमजोर कर सकता है। गंभीर लक्षणों की बात करें तो फिलहाल गंभीर रूप से खांसी, सिर दर्द, गले में खराश, नाक बहना, सांस फूलना, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। डेल्टा वायरस फेफड़ों को सबसे पहले अपना शिकार बना रहा है इसलिए लंग्स हैल्थ का खास ध्यान रखें। फेफड़ों को डिटॉक्स करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर फेफड़े स्वस्थ नहीं रहेंगे तो अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, टीबी, फेफड़ों का कैंसर जैसी कई बीमारियों का खतरा बना रहेगा। फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ उपाय अपनी दिनचर्या में शामिल करते रहे जैसे हैल्दी डाइट आपके फेफड़ों को हर तरह से प्रोटेक्शन देगी। - लहसुन, अदरक का सेवन जरूर करें। लहसुन में ऐसे गुण होते हैं जो आपके फेफड़ों की सफाई करते रहते हैं। आपको कफ की समस्या नहीं होने देते। अदरक शरीर को अंदर से डिटॉक्सीफाई करने का काम करता है। आधा चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच शहद, एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर लेने से हमारे फेफड़े डेटॉक्स होते हैं।

#DeltaPlusVariantLungs

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS