नई दिल्ली, 28 जून। इंसान का सबसे वफादार दोस्त कुत्ता होता है। बदलते वक्त के साथ कुत्ता पालने का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है। यहां इस बात का भी जिक्र करना मुनासिब होगा कि लोग कुत्ता खाली इसलिए नहीं पालते कि वह बहुत की चौकन्ना और फुर्तीला जानवर है, जो चोर उचक्कों से घर की रखवाली इंसानों से बेहतर तरीके से कर सकता है, बल्कि कुत्तों को पालने का ट्रेंड इसलिए भी बढ़ता जा रहा है कि वह अकेलेपन में एक सच्चे साथी की भूमिका निभाता है। वहीं, बच्चों के मनोरंजन के लिए भी लोग इंसान के सबसे वफादार जानवर कुत्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब इस वीडियो को ही देख लीजिए, इसमें एक प्यारा सा कुत्ता एक अपने मालिक के बच्चे का इस तरह से मनोरंजन कर रहा है मानो वह उसी का बच्चा हो। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।