Star Indian archer Deepika Kumari became the talk of the town once again following her sensational performance at the Archery World Cup Stage 3 in Paris. Not only did Deepika win three gold medals in women's individual, women's team, and mixed team. Deepika will be the only female Indian archer at the Tokyo Olympics. Ahead of that, we take a deeper look at her life and career.
इन दिनों एक नाम सोशल मीडिया और लोगों के जुबां पर है. Deepika Kumari. लोग तो अपने सोशल मीडिया पर Deepika Kumari की तस्वीरों को अपनी प्रोफाइल पिक तक लगा रहे हैं. और उनके द्वारा हाल ही में हासिल की गयी उपलब्धियों को धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं. लेकिन, ये दीपिका कुमारी आखिर है कौन? चलिए थोड़ा पीछे चलते हैं. और Deepika Kumari के बारे में हम जानते हैं. दस साल पहले की बात है. क्रिकेट के युग में पहली बार तीरंदाजी खेल में भारत का नाम गर्व से उंचा हुआ था. और ये करने वाली Deepika Kumari थी. साल 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 16 साल की इस तीरंदाज ने देश के लिए दो गोल्ड मेडल हासिल किया. मात्र 16 साल की उम्र थी. और यहीं से Deepika Kumari ने अपनी धाक जमाना शुरू किया.
#DeepikaKumari #TokyoOlympic #India