सपा नेता सुमैया राणा के भाई पर रायबरेली में जानलेवा हमला II शायर मुनव्वर राणा का बेटा है पीड़ित

Media Halchal News 2021-06-29

Views 1

रायबरेली में कानून व्यवस्था की सरेआम खुली पोल !
शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर जानलेवा हमला !
दिल दहाड़े हुआ हमला तो शहर में मची सनसनी !
कार पर बाइक सवारों ने चलाई कई राउंड गोलियां !
हमले में बाल-बाल बचे मुनव्वर राणा के बेटे !

अपनी शायरी और सरकार के खिलाफ बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी…जिसके बाद पूरे शहर में सनसनी का माहौल देखने को मिला…रायबरेली में हुए इस हमले में कार सवार मुन्नव्वर राणा के बेटे बाल-बाल बच गए…गोली उनकी गाड़ी पर लगी…अचानक हुए इस हमले से आस-पास हड़कंप मच गया…सूचना पर पहुंची पुलिस गोलीकांड की जांच में जुटी है…घटना के बाद मुनव्वर राणा के बेटे भी काफी सकते में दिखे उन्होंने क्या कुछ कहा आप सुनिए…तबरेज राणा अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे, तभी लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शाम करीब 6 बजे पेट्रोल पंप के पास बिना नंबर की पल्सर बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं…कई राउंड गोलियां चलाने के बाद हमलावार भाग गए…मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की, लेकिन हमलावर दूर जा चुके थे…तबरेज राणा ने बताया कि वे पुरानी प्रॉपर्टी के विवाद में दो दिन पहले रायबरेली पहुंचे थे…और अब होटल से चेक आउट कर लखनऊ जा रहे थे, तभी उनके ऊपर हमला हुआ…मामला के संज्ञान में आने के बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS