पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. पंजाब में इस बार कांग्रेस, अकाली—बीएसपी गठबंधन और आप के बीच करीबी मुकाबला माना जा रहा है. सभी दलों की निगाहें सत्ता पर हैं. सत्ताधारी कांग्रेस के अंदर तो कुर्सी के लिए कलह मची हुई है. वहीं बीजेपी को किसान आंदोलन ने परेशान कर रखा है. इस बार आप भी सत्ता की लड़ाई में शामिल है और पार्टी ने अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है. आप प्रमुख केजरीवाल ने आज चंडीगढ़ का दौरा किया और जनता को संबोधित करते हुए बड़े बड़े वादे किए. तो क्या कहा केजरीवाल ने देखिए रिपोर्ट।