बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की एंबुलेंस केस में बांदा जेल में पेशी हुई....लेकिन यहां मुख्तार ने अपनी फरमाइशों की फहरिश्त को खोल कर रख दिया....और ऐशो आराम से सभी सामान मांगने लगा....कोर्ट में मुख्तार अंसारी ने कहा, 'यूपी में बंद कैदियों को टीवी की सुविधा है. मेरे बैरक में भी टेलीविजन लगवा दें.