Akhilesh and Dimple Yadav Love Story: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की जोड़ी जो भी देखता है, उसके मुंह से पहला कमेंट यही निकलता है Made for each other... अखिलेश-डिंपल ने Love cum Arrange Marriage जरूर की, मगर इनकी मोहब्बत को शादी के अंजाम तक पहुंचने के लिये कुछ कम पापड़ नहीं बेलने पड़े...एक वक्त तो अखिलेश-डिंपल की लव स्टोरी में एक ताकतवर नेता की बेटी का तीसरा एंगल भी आ गया था...मगर हर मुश्किल को पार कर आखिरकार यादव घराने के टीपू, इश्क के अखाड़े के सुल्तान बन ही गए...(Akhilesh Yadav Birthday)