उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आगरा के प्रभारी है। गुरुवार को डॉ. दिनेश शर्मा आगरा आए और उन्होंने खंदौली स्वास्थ्य केंद्र पर निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट एक निजी बिजली कंपनी के फंडिंग से तैयार हो रहा है। आगरा में दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत रही थी। जिसके बाद शहर में आठ स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की योजना बनाई गई थी।