England domestic T20 Blast has witnessed a rare case happening on Friday as three bowlers claimed hat-tricks in the same night. The New Zealand duo Ferguson and Milne bagged last-over hat-tricks to end up on the winning side.Three T20 hat-tricks in one single day may have never happened before but two in a day did.
जब जब आपको लगता है की आपने क्रिकेट के मैदान पर सबकुछ देख लिया है तब ही क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी कुछ ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जो सभी को हैरान कर जाते हैं, टी20 क्रिकेट के आ जाने के बाद तो मानों रिकॉर्ड्स बनना आम बात हो गई है, ऐसी ही एक घटना टी-2- ब्लास्ट टूर्नामेंट में देखने को मिली है, ऐसे तो टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है, लेकिन 2 जूलाई का दिन गेंदबाजों के नाम था, एक ही दिन में एक नहीं बल्कि 3 गेंदबाजों ने हैट्रिक लेकर अनोखा कमाल कर दिया।
#T20Blast #AdamMilne #LockieFerguson