कोरोना की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आएगी इसका पीक15 अक्टूबर तक आएगा।नवंबर आते-आते ढलान पर होगा ।आईआईटी के वरिष्ठ प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने अपने सूत्र मॉडल के आधार पर यह दावा किया है क्यों म्युटेंट बदला तो वायरस तेजी से फैलेगा।हालांकि टीकाकरण से बड़ी राहत की उम्मीद है ।कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लग रहे अनुमानों के बीच प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र की मदद से यह आकलन किया है।
[