नई दिल्ली, 05 जुलाई। देश की राजधानी को मानसून के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा, आईएमडी ने कहा है कि 7-8 जुलाई से पहले दिल्ली में मानसून नहीं पहुंच सकता है तो वहीं मौसम विभाग का ताजा अपडेट कह रहा है कि अगले 2 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, फारुखनगर, भिवानी, चरखी-दादरी, भिवाड़ी, झज्जर (हरियाणा) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की आशंका है और इसी वजह से उसने इन इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।