पंजाब में नशों की बिक्री का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। भाजयुमो ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन की घोषणा की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें सेक्टर-17 में ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस व भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में एक महिला एएसआइ घायल हो गई।