IPL 2022 will also witness a mega auction with teams undergoing a complete revamp. Hence, cricketers, interested in bagging IPL contracts, must make a mark in their upcoming T20 assignments. With two new franchises coming in the picture, players will certainly have better opportunities of going under the hammer.In December 2021, a mega auction will be held.In January 2022, a tender document for media rights sales will be brought out.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बचे हुए मैच सिंतबर में खेले जाने वाले है, इसके बाद आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन होने वाला है अब तक जो सुपर स्टार एक ही टीम से खेलते नजर आ रहे थे आगे इसमें बड़ा बदलाव नजर आ सकता है, इसके साथ ही अगले साल क्रिकेट फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा, बीसीसीआई अगले साल से दो नयी टीमों को शामिल करने की योजना बना रहा है और इसे बीसीसीआई की सालाना कमाई में भी बहुत ज्यादा इजाफा होने जा रहा है। अगले महीने (अगस्त) तक भारतीय क्रिकेट कंट्रो़ल बोर्ड इनका टेंडर निकाल सकता है।
#IPL2022 #MegaAuction #IPL2021