Indian opener Shubman Gill has been ruled out of the entire Test series against England due to an injury. Gill has suffered a shin stress fracture which is likely to keep him out of action for the next three months. The two openers that are likely to be called up by the Indian team management are Prithvi Shaw and Devdutt Padikkal, both of whom were in brilliant form in the Vijay Hazare Trophy followed by the Indian Premier League (IPL) 2021. While Shaw has played five Tests and 3 ODIs, Padikkal is not a capped player yet.
Team India के हेड कोच Ravi Shastri की डिमांड बढ़ रही है. और इसी वजह से सेलेक्टर्स के बीच उनकी अनबन शुरू हो गयी है. Ravi Shastri ने रिक्वेस्ट किया है कि England Tour के लिए उन्हें एक नहीं बल्कि दो ओपनर भेजा जाए. जबकि तीन ओपनर बैकअप के तौर पर पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं. दरअसल, जब से शुभमन गिल चोटिल हुए हैं. तब से पृथ्वी शॉ को लेकर बातें चल रही थी कि उनकी जगह पर Prithvi Shaw को मौका दिया जाएगा. और हो सकता है बीच Sri Lanka Tour से ही Prithvi Shaw को बुला लिया जाएगा. अब खबर आ रही है कि एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ी बैकअप के तौर पर चाहिए. लेकिन मुख्य चयनकर्ता Chetan Sharma इस बात पर टीम मैनेजमेंट से सहमत नहीं लगते हैं.
#RaviShastri #PrithviShaw #DevduttPadikkal