अगर आप अपने बढ़ते ब्लड शुगर लेवल से परेशान हैं तो आप दवाओं के साथ कुछ घरेलू नुस्खों से भी डायबिटीज कंट्रोल कर सकते हैं. आज हम आपको ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने का एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आपको कई दूसरे फायदे भी मिलगें. खास बात ये है कि ऐसे घरेलू नुस्खों के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं. क्या आप जानते हैं धनिया स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. कई घरेलू नुस्खों में धनिए का इस्तेमाल किया जाता है. मधुमेह के मरीज को धनिए का पानी पीने की सलाह दी जाती है. डायबिटीज कंट्रोल करने का ये काफी कारगर उपाय है. जानते हैं डायबिटीज होने पर आप कैसे धनिए के बीज का पानी का इस्तेमाल करें और इसके फायदे क्या है.
#DhaniyaPaani #CorianderwaterBenefits