मोहाली में फेज-आठ स्थित पंजाब शिक्षा विभाग के बाहर संघर्ष पर चल रहे अस्थायी टीचर्स ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास की तरफ कूच कर दिया। इस बार वह चंडीगढ़ सीमा में प्रवेश नहीं कर पाए, क्योंकि चंडीगढ़ पुलिस ने उन पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले फेंके। हालांकि टीचरों ने सीमा में प्रवेश करने के लिए संघर्ष किया। आखिर में खुद एसएसपी चंडीगढ़ कुलदीप सिंह पहुंचे और टीचर यूनियन के नेताओं को सीएम से मिलाने के लिए ले गए। जबकि शेष टीचर वहीं सड़क पर बैठ गए।