विश्व हिंदू सेना ने खोला योगी-मोदी के खिलाफ मोर्चा II पोस्टर्स के जरिए कहा हिंदू विरोधी है ये सरकार

Media Halchal News 2021-07-07

Views 2

विश्व हिंदू सेना ने खोला मोदी-योगी के खिलाफ मोर्चा !
यूपी में संगठन ने बीजेपी के बहिष्कार करने की अपील की !
विश्व हिंदू सेना ने योगी-मोदी को बताया हिंदू विरोधी !
विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष बोले 'सरकार को उखाड़ फेकेंगे’ !
कई जगह योगी और मोदी विरोध के लगाए पोस्टर !

एक तरफ तमाम हिंदू सगंठन बीजेपी की 2022 में सरकार बनवाने की जुगत में दिख रहे हैं तो वहीं अब विश्व हिंदू सेना ने बीजेपी और योगी मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और दोनों ही नेताओं को हिंदू विरोधी करार दिया है…विश्व हिंदू सेना के इस कदम से बीजेपी में खलबली का माहौल देखने को मिल रहा है और बीजेपी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस नई मुसीबत से कैसे पार पाया जाए…वहीं विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष का कहना है कि हर हाल में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है और योगी मोदी को अपने पोस्टर्स में हिंदू विरोध करार दिया है…विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने पूर्वांचल से योगी और मोदी के खिलाफ अभियान शुरू किया है और ज्यादातर जगहों पर इन पोस्टर्स को देखने के बाद खलबली है…इस विरोध के पीछे अरुण पाठक का कहना है कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके खिलाफ योगी सरकार ने तमाम तरह की कार्रवाईयां की और उनके समर्थकों के साथ-साथ परिवार को भी प्रताड़ित किया गया…जबकि उन्होंने तो सिर्फ अपराधियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था और ईनाम घोषित किया था… अरुण पाठक का कहना है कि उत्तर प्रदेश में जो गैर RSS हिंदूवादी नेता हैं उनको ये सरकार प्रताड़ित कर रही है…इस सरकार के लिए हिंदूवादी संगठन का मतलब सिर्फ और सिर्फ RSS रह गया है…बाकी अन्य संगठनों के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है…अरुण पाठक ने कहा कि कमलेश तिवारी की सुरक्षा घटाकर इस सरकार ने बहुत बड़ा षड़यंत्र किया…सपा सरकार में जो कमलेश तिवारी Y+ सुरक्षा में रहते थे उनकी सुरक्षा बीजेपी की सरकार बनते ही हटा दी गई…अरुण पाठक ने कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और मेरे संगठन से जुड़े लोगों के अलावा मेरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है और केस किए जा रहे हैं…उन्होने कहा कि मेरे पास प्राइवेट सुरक्षा थी लेकिन फिर भी कमलेश तिवारी की हत्या के बाद इस सरकार ने जबरदस्ती मुझे सरकारी सुरक्षा दी बाद में केस करवा दिए औऱ सुरक्षा भी हटवा ली…आज एक साल से मैं अपने परिवार से नहीं मिल पाया हूं…लेकिन फिर भी मेरे परिवार को सरकार प्रताड़ित कर रही है और धमकिया दे रही हैं…अरुण पाठक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग मेरी हत्या की साजिश कर रहे हैं और अपनी बात मनवाने के लिए दवाब बना रहे हैं…अरुण पाठक ने कहा कि मैं बाला साहेब, शिवाजी महाराज औऱ महाराणा प्रताप का अनुयायी हूं…मैं कभी घुटने नहीं टेकूंगा…वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के खिलाफ लगे इन पोस्टर्स से बीजेपी के अंदर खलबली का माहौल देखने को मिल रहा है और पूर्वांचल में बीजेपी के माथे पर बल पड़ गया है…देखना ये हैं कि नया पोस्टर वार क्या गुल खिलाता है…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS