मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार हो गया है। बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई, जिनमें कुछ पुराने मंत्री भी शामिल हैं, जिन्हें अच्छे काम का इनाम देते हुए पदोन्नत किया गया है। पीएम मोदी ने अपनी टीम में कई नए चेहरों को भी शामिल किया है। इनमें पश्चिम बंगाल के जॉन बार्ला भी शामिल हैं, जिन्होंने कभी चाय बागानों में बाल मजदूरी भी की थी।