UP विधानसभा election में Congress से गठबंधन पर नाराज Mulayam का फूटा था Akhilesh Yadav पर गुस्सा, देखिए क्या कहा था

Jansatta 2021-07-08

Views 3K

आज हम आपके लिए लेकर आये हैं 2017 यूपी (UP) विधानसभा चुनाव (election) का एक पोलिटिकल किस्सा (political story) जब मुलायम सिंह (Mulayam Singh) का गुस्सा बेटे अखिलेश (Akhilesh) पर फुट पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने कहा था मैंने उसे मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनाया और उसने मेरा अपमान करवाया। 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव अखिलेश के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कांग्रेस (Congress) के साथ मिलकर लड़ा था। कांग्रेस से गठबंधन (Alliance) का फायदा होने की जगह सपा (SP) को नुकसान ही उठाना पड़ा था। 2017 का यूपी चुनाव समाजवादी पार्टी बुरी तरह से हार गई थी। हार के बाद मुलायम सिंह का गुस्सा अखिलेश पर फुट पड़ा था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS