प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minsiter Narendra Modi) की नई टीम के सदस्य कामकाज शुरू कर चुके हैं. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ऐलान किया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए 23,123 करोड़ रुपये का इमरजेंसी रिस्पॉन्स पैकेज मंजूर किया गया है. मंडाविया ने कहा, 'एक नए इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज के लिए 23,123 करोड़ रुपये कैबिनेट ने अप्रूव किए हैं. इसमें से 15,000 करोड़ केंद्र और 8000 करोड़ राज्य आवंटित करेंगे.' नए मंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने COVID-19 के नियमों का पालन न करने पर चिंता जाहिर की और कहा कि लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
#PMModi #Modicabinet2.0 #NewCabinet ##NewMinistersinModiCabinet