UP Block Pramukh Chunav: नामांकन के दौरान कई जिलों में हिंसा, सीतापुर में फायरिंग !

Jansatta 2021-07-09

Views 2.6K

UP Block Chief Election:
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 825 विकास खंडों (ब्लॉकों) में बृहस्पतिवार यानी 8 जुलाई को क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव (UP Block Pramukh Chunav) के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया के दौरान कई जिलों में झड़पें होने के मामले सामने आए। उम्मीदवारों के नामांकन पत्र छीने जाने और झड़पों के आरोपों के बीच दावेदारों ने पर्चे दाखिल किए। भाजपा और सपा समर्थकों के बीच बवाल, पर्चा फाड़े जाने और यहां तक की फायरिंग की खबरें आ रही हैं। सीतापुर, फतेहपुर, बस्‍ती, गोरखपुर, देवरिया, श्रावस्‍ती, अंबेडकरनगर सहित कई जिलों से ऐसी खबरें आई हैं। लखीमपुर खीरी में तो एक महिला नेता के साथ सड़क पर बदसलूकी करते हुए उन्‍हें जबरन रोक दिया गया।

#UPElection #CMYogi #BlockPramukhChunav

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS