Delhi is likely to witness thunderstorm accompanied by patchy rain on Friday with showers expected to intensify from July 10— when monsoon is likely to arrive in Delhi and the remaining parts of northwest India. A cloudy sky with moderate rain has been predicted for Saturday, as per the India Meteorological Department (IMD) forecast.
पिछले कई दिनों से North India में बढ़ती गर्मी से लोगों का बुरा हाल था. ऐसे में आने वाले दिन कुछ राहत देने वाले हो सकते हैं। Monsoon के आगमन में देरी के चलते गुरुवार को भी उत्तर भारत में दिन भर गर्म हवाओं का दौर जारी रहा लेकिन शाम होते होते तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने कई जगह गर्मी से राहत दिलाई. weather department ने मुताबिक 10 July तक बारिश संबंधी हवाएं पूरे उत्तर भारत को अपने आगोश में ले लेंगी. Delhi-NCR में जारी गर्मी के बीच आज भी राहत मिलने के अनुमान हैं।
#delhiweather #Weatherupdate #oneindiahindi