पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव खत्म हो चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके सूबे की सियासत में छिड़ा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है...अब लोक लेखा समिति यानी पीएसी के अध्यक्ष को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं...इस दौरान ममता ने ऐसा दांव चल दिया कि बीजेपी के हौसले पस्त हो गए...जिसके बाद विपक्षी पार्टी बौखला उठी है...