यूपी में जब से पंचायत चुनाव शुरू हुए तभी से इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कोरोना काल में चुनाव कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठे. तो पंचायत अध्यक्ष के चुनावों की प्रक्रिया को लेकर योगी सरकार सवालों के घेरे में आई. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में हुई अव्यवस्था की स्थिति तो सबने देखी थी लेकिन जब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की बारी आई तो अव्यवस्थाओं ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए. यहां तक योगी सरकार को भी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में भी चुनावों का दौर चल रहा है हालही में पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ औऱ अब ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं... तीसरी लहर की विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे है..औऱ सरकार बदहवास होकर अपनी मर्जी कर रही है.. महामारी के दौर में गाइडलाइन का पालन सरकार को कराना चाहिए .. अस्पतालों में व्यवस्था चौकन्नी करनी चाहिए ये सब ना करके यूपी में चुनाव कराए जा हैं ...क्या हो रहा है इन चुनावों में ..क्या ये चुनाव स्थिति को कर रहे हैं औऱ बदहाल देखिए db live की खास रिपोर्ट..