Young fast bowler Mohammed Siraj looks set to pip senior pacer Ishant Sharma to feature in India's playing XI for the upcoming five-match Test series against England. Siraj was reportedly in consideration to start ahead of Ishant in the final of the World Test Championship (WTC) against New Zealand last month. However, the team went with both R Ashwin and Ravindra Jadeja in the XI while placing their trust in the experienced trio of Ishant, Mohammed Shami, and Jasprit Bumrah.
पिछले दिनों भारतीय चयनकर्ताओं और Ravi Shastri के बीच ठन गयी थी. सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. चूँकि, Shubman Gill के चोटिल होने के बाद शास्त्री जी की मांग थी कि उन्हें दो ओपनर भेजा जाए. Prithvi Shaw और Devdutt Padikkal. लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने ये कहते हुए इस आवेदन को ठुकरा दिया कि आपने पहले ही टीम चुन ली. अपने मुताबिक़ खिलाड़ियों को लेकर इंग्लैंड गए. अब Prithvi Shaw की क्या जरूरत? जो इस समय श्रीलंका दौरे पर है. Team India के पास पहले से ही तीन बैकअप ओपनर इंग्लैंड में है. इसलिए चयनकर्ताओं ने मना कर दिया. ये मामला शांत हो गया है. लेकिन भारत के पूर्व चयनकर्ता Saba Karim ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
#IshantSharma #Bumrah #Siraj