कोरोना वायरस और इसके प्रभाव से जुड़ी कई और अनजानी बातें समय के साथ सामने आई हैं.कि ये वायरस ना सिर्फ फेफड़ों बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी असर डाल रहा है. जैसे-जैसे इसकी तहें खुलती जाएंगी वैसे-वैसे मानव शरीर भी इससे निपटने के लिए ख़ुद को तैयार कर सकेगा !