Pakistan और इसी वजह से कई टैलेंटेड खिलाड़ी गलत रास्ता अपना लेते हैं. अपने करियर पर लात मार देते हैं. कई उदाहरण हैं. पर एक नाम Umar Akmal का भी है. एक समय Umar Akmal को पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य कहा जाता था. कमाल की बल्लेबाजी करते थे. और अपने दम पर उन्होंने Pakistan को कई मैच भी जिताए. पर वो क्या है न कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को थोड़ी कामयाबी मिलते ही सातवें आसमान पर चले जाते हैं. Umar Akmal गलत कारणों से चर्चा में खूब रहे हैं.
Pakistan cricketer Umran Akmal has lodged a complaint against a few fans who he claims had a verbal spat with him, while they were having his autograph. In an interesting turn of events, the cricketer received some of his fans at his residence. When the fans asked for an autograph, Akmal readily agreed but things intensified quickly and both groups went into a heated debate, reports Pakistan newspaper ‘The Nation’.
#UmarAkmal #Pakistan #PCB